दूरदर्शी उद्योगपति एवं समाजसेवी बाबू राजू राम को भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
बलिया। संदापुर (सिकन्दरपुर) में रविवार को प्रख्यात उद्योगपति, समाजसेवी और शिक्षाविद वह पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्दह बाबू राजू राम की स्मृति में शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले और प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चार से हुई। इसके बाद स्व. बाबू राजू राम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं को सम्मानस्वरूप उपहार भेंट किए गए।

इस अवसर पर स्व. बाबू राजू राम के पुत्र डॉ. जयप्रकाश ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें मिष्ठान व भोजन कराया। कार्यक्रम में बाबू राजू राम के परिवार के सभी सदस्य भी उपस्थित थे।

बाबू राजू राम ने देशभर में कई शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक इकाइयों की स्थापना की थी, जिनमें IIBS ग्रुप ऑफ मैनेजमेंट कॉलेजेज (बेंगलुरु), Kennedia International Hotels & Suites, Kennedia Blu Cafe, RR Films, RR EXIM और विभिन्न ईंधन स्टेशन शामिल हैं। उनकी व्यावसायिक और सामाजिक सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र राजभर, राजभर चेतना मंच के संयोजक मुनिलाल राजभर, भासपा नेता संजय खान, सुनिल राम, जितेन्द्र भारती, सुमन प्रताप बागी, जंग बहादुर राजभर, नन्दलाल भारती, कमलेश राम, और नारायण राजभर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ