रिपोर्ट: असगर अली
बलिया
बलिया जनपद में बीती रात पुराना कटहर नाला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गोंडा की हालिया पुल दुर्घटना की यादें ताजा होने के कारण लोगों में भय और आशंका का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता श्री केसरी प्रसाद को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय नागरिकों ने क्षतिग्रस्त पुल को तत्काल बंद करने और नवनिर्मित पुल को चालू करने की मांग की। कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा, वहीं लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही कि रास्ता बंद किया जाएगा या नहीं।
स्थानीय प्रशासन की तत्परता से कुछ ही देर में क्षतिग्रस्त पुल को बंद कर दिया गया और नए पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया।
बाद में क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री श्री दयाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियंता श्री केसरी प्रसाद के त्वरित एवं जिम्मेदाराना कार्य की खुलकर सराहना की।