गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक बलिया में सम्पन्न
"मां गंगा का संरक्षण हम सबका दायित्व" – रामाशीष जी



रिपोर्ट:- बसंत कुमार सिन्हा

बलिया,

गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन स्वयंवर मैरिज हॉल, तिखमपुर बलिया में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य मां गंगा को स्वच्छ, अविरल और निर्मल बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार करना तथा संगठनात्मक दिशा-निर्देशों पर विचार करना रहा।

मुख्य अतिथि का संदेश: मां गंगा हमारी संस्कृति की जीवंत प्रतीक

बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामाशीष जी ने गंगा को "हम सबकी मां" बताते हुए कहा कि जिस प्रकार गंगा हम सबका पोषण करती हैं, उसी प्रकार हमारा भी कर्तव्य है कि हम उन्हें निर्मल और अविरल बनाए रखने का प्रयास करें। उन्होंने विशेष रूप से जन-जागरण अभियान चलाने और बरसात के मौसम में वृक्षारोपण को संगठन के कार्यों में प्राथमिकता देने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि और वक्ताओं का मार्गदर्शन

विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री श्री विजय राज जी ने संगठनात्मक एकता और सक्रियता को बल देने की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोरक्ष प्रांत के शैक्षिक आयाम प्रमुख एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार पाठक, संपर्क प्रमुख धर्मवीर उपाध्याय, भारती सिंह, कोष प्रमुख राजेश्वर गिरी तथा नदी प्रमुख जवाहर सिंह ने गंगा की अविरल धारा को पुनर्स्थापित करने हेतु सामूहिक प्रयासों और जनसहभागिता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन एवं संगठनात्मक मजबूती

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि जैविक आयाम प्रमुख राजनारायण तिवारी ने की, जबकि मंच संचालन गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राज किशोर मिश्र द्वारा किया गया। बैठक में बलिया समेत गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने गंगा सहित अन्य नदियों, ताल-तलैयों और जलस्रोतों के संरक्षण को लेकर गहन विमर्श किया।

सम्मानित कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति

इस महत्त्वपूर्ण बैठक में गंगा समग्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को ऊर्जावान और सफल बनाया। गंगा वाहिनी प्रमुख अर्जुन कुमार, विनय विशेन, पवन सिंह, प्रकाश पाण्डेय, सच्चिदानंद पांडे, मुन्ना निगम, यतेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मदन मोहन सिंह, देव नारायण पाण्डेय, सुधीर मिश्र, दिलीप जी, अजय तिवारी, डाॅ. पवन पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि गंगा को प्रदूषण मुक्त, सतत प्रवाही और जीवंत बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
        बैठक के सफल आयोजन के उपरांत कार्यक्रम संयोजक धनंजय उपाध्याय ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बैठक न केवल विचारों का आदान-प्रदान थी, बल्कि यह गंगा समग्र के भावी कार्यों की दिशा तय करने वाला मंच भी बना।

"गंगा सिर्फ नदी नहीं, हमारी सांस्कृतिक चेतना की धारा है। इसे बचाना, हमारे भविष्य को बचाना है।"
गंगा समग्र परिवार, बलिया

टिप्पणियाँ