बलिया। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान, जिला इकाई बलिया का चुनाव शुक्रवार को कोषागार परिसर स्थित पेंशनर भवन में सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी अवधेश कुमार पाण्डेय, रवीन्द्रनाथ तिवारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव और सर्वदेव तिवारी की देखरेख में पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान संस्थान से जुड़े सभी वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान को मजबूत और सक्रिय बनाने का संकल्प भी लिया गया।
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं –
प्रेमसुख श्रीवास्तव – अध्यक्ष
जवाहर पासवान – वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सहजानन्द उपाध्याय – मंत्री
आनन्द प्रकाश तिवारी – कोषाध्यक्ष
रामेश्वर कुमार श्रीवास्तव – ऑडिटर
इसके अलावा, संस्थान की संरक्षक मंडली में शम्भूनाथ श्रीवास्तव को प्रथम संरक्षक तथा अवधेश कुमार पाण्डेय को द्वितीय संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमसुख श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा – “वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। पेंशनर्स की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना और उनके सम्मान की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। संगठन को और अधिक सक्रिय बनाते हुए हर सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।”
चुनाव सम्पन्न होने के बाद नवचयनित पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का भरोसा दिलाया। उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि यह संगठन पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी योगदान देता रहेगा।
इस मौके पर प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, कामता पाण्डेय, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह, महेश प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।