रिपोर्ट: पवन कुमार गुप्ता
दुबहड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र में विविध आयोजन किए गए। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ जगह-जगह श्रमदान और मिठाई वितरण कर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को ऐतिहासिक रूप दिया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहड़ पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन लक्ष्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुँचाना है। राष्ट्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाना तथा जनसेवा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अभियान के तहत स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महिलाओं और परिवार के स्वास्थ्य संरक्षण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा, कार्यक्रम संयोजक शिव प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, हरिशंकर पाल, रणविजय सिंह, डॉ. विशाल, डॉ. दिव्या, डॉ. आदित्य, रेनू भारती समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में ग्रामसभा अखार स्थित कोदई ब्रह्म बाबा स्थल पर लक्ष्मण सिंह "पप्पू" के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम हुआ। मंदिर प्रांगण व आसपास के सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई कर लोगों ने स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना हेतु हवन-पूजन का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर बलजीत सिंह, मधुप सिंह, श्यामलाल राम, लल्लन राजभर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।