ददरी मेला में वेंडिंग जोन की नीलामी पारदर्शी तरीके से संपन्न, ₹3.20 लाख अधिक बोली लगी
11 से 14 नवंबर तक होंगे खेलकूद कार्यक्रम, अधिकारियों ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को वेंडिंग जोन की खुली नीलामी मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष संपन्न हुई।
नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से आयोजित की गई और इसे आम जनमानस के अवलोकन हेतु यूट्यूब पर लाइव प्रसारित भी किया गया।
इस नीलामी में कुल तीन फर्मों—एस.के. कंस्ट्रक्शन, उमाशंकर एवं कपिलेश्वरी फर्म ने प्रतिभाग किया।
वेंडिंग जोन की सर्वाधिक बोली ₹7.85 लाख लगी, जो पिछले वर्ष की प्राप्त राशि ₹4.65 लाख से ₹3.20 लाख अधिक है।
नीलामी के दौरान सीआरओ त्रिभुवन, मीडिया प्रतिनिधि, बोलीकर्ता, दर्शक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर मेला परिसर में खेलकूद कार्यक्रमों की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गई हैं —
दंगल / जिला केसरी प्रतियोगिता – 11 नवंबर
वॉलीबॉल प्रतियोगिता – 12 नवंबर
हॉकी प्रतियोगिता – 13 नवंबर
फुटबॉल प्रतियोगिता – 14 नवंबर


वहीं, मेला क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलिया एवं अधिशासी अभियंता (विद्युत) ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और मार्ग व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक स्तर पर की जा रही लगातार तैयारियों से उम्मीद है कि इस बार का ददरी मेला पहले से अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक रूप में नज़र आएगा।
टिप्पणियाँ