रिपोर्ट दिनेश राजभर
लखनऊ। कुमकुम देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल खेजूरी, बलिया के प्रबंधक चंद्रभानु प्रसाद के आह्वान पर प्रदेश के प्रबंधकीय विद्यालयों के प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक गोमती नगर, लखनऊ स्थित डीलक्स होटल में अपराह्न 1:00 बजे सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता बृजभूषण, पर्सनल सेक्रेटरी—आर. ए. प्रसाद (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज एवं सेवानिवृत्त IAS अधिकारी)—ने की।
बैठक में प्रदेश के विद्यालयों की वर्तमान स्थिति और उनसे संबंधित चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। विचार-विमर्श के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रबंधकीय विद्यालयों की समस्याओं को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखने हेतु “ऑर्गेनाइजेशन ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशनल ग्रुप” नामक एक संयुक्त संगठन का गठन किया जाए और उसका औपचारिक पंजीकरण कराया जाए।
बैठक में उठाए गए मुख्य मुद्दे
1. क्षतिपूर्ति बंद होने से गंभीर आर्थिक संकट
वित्तविहीन विद्यालयों द्वारा भूमि एवं भवन की व्यवस्था निजी संसाधनों—दान, चंदा आदि—से की जाती है।
पहले निर्धारित शुल्क से विद्यालय संचालित होते थे, परंतु नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के लागू होने के बाद शुल्क लेना बंद हो गया।
सरकार पूर्व में क्षतिपूर्ति देती थी, पर वर्तमान में यह भी रोक दी गई है, जिसके चलते विद्यालय गहरे आर्थिक संकट में हैं।
2. भवनों की मरम्मत न होने से स्थिति दयनीय
वेतन वितरण अधिनियम के अंतर्गत शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है, लेकिन भवन रखरखाव हेतु कोई सहायता नहीं।
क्षतिपूर्ति न मिलने से भवनों की रंगाई–पुताई और मरम्मत कार्य रुक गए हैं, जिससे कई विद्यालय जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं और गिरने का भी खतरा है।
3. नई नियुक्तियों पर रोक से स्टाफ संकट
सरकार द्वारा नई नियुक्तियों पर रोक लगने से, पुराने शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर रिक्त पद भरे नहीं जा सके हैं।
इससे कई विद्यालयों में अध्यापकों की भारी कमी हो गई है और पठन-पाठन बाधित हो रहा है।
संगठन गठन की आवश्यकता
बैठक में जोर देकर कहा गया कि शिक्षकों के लिए “प्रधानाचार्य परिषद” जैसे संगठन मौजूद हैं, पर प्रबंधकों के लिए कोई संगठन नहीं है।
इस कारण उनकी समस्याएँ सरकार तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुँच पातीं।
इसी उद्देश्य से “ऑर्गेनाइजेशन ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशनल ग्रुप” के गठन का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रबंधक
- आदर्श ग्रामीण विद्यालय, सोनकपुर हरथला, मुरादाबाद – प्रबंधक बाबू सिंह
- कुमकुम देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल, खजूरी, बलिया – प्रबंधक चंद्रभानु प्रसाद
- गोल्डन स्टार पब्लिक इंटर कॉलेज, दुबग्गा, लखनऊ – प्रबंधक रंजीत रावत
महत्वपूर्ण घोषणा
संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव दिनांक 27 नवम्बर 2025 को डीलक्स होटल, गोमती नगर, लखनऊ में प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगा।