रिपोर्ट – दिनेश राजभर, मनियर (बलिया)
मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर में हुई हत्या की वारदात में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय बलिया में चल रहा है।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल हीरो एक्स प्लस बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे घोघा चट्टी से बड़ा गांव मार्ग पर मनियर पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पूछताछ में उसकी पहचान अभिनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर, बलिया (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई। वह अपने भाई रघुनंदन राजभर और साले राजू राजभर के साथ मिलकर 8 नवम्बर की रात महलीपुर गांव के चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में वांछित था।
घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पुलिस ने बरामद हथियारों व बाइक को कब्जे में लेकर मुकदमे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।