फर्जी आईपीएस बनकर कर ली शादी, जब खुला राज तो उड़े होश!

दोकटी पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में किया खुलासा, आरोपी वर्दी और स्टार समेत गिरफ्तार

रिपोर्ट – बसंत कुमार सिन्हा, बलिया

बलिया। कभी फिल्मों में देखा होगा कि कोई शख्स वर्दी पहनकर खुद को अफसर बताकर लोगों को चकमा दे देता है — लेकिन इस बार ऐसा ही कारनामा हकीकत में हुआ है।
थाना दोकटी क्षेत्र के हृदयपुर गांव का रहने वाला सुधीर कुमार राम खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक युवती से शादी रचा बैठा। कुछ दिन सबकुछ ठीक चला, लेकिन जब सच्चाई खुली तो परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

पीड़िता की तहरीर पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरा मामला फर्जीवाड़े का निकला। सुधीर न केवल फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा था, बल्कि खाकी टेरीकाट वर्दी, अशोक स्तंभ, स्टार और फर्जी आईडी कार्ड तक बनवा रखा था — ताकि उसका “आईपीएस लुक” देखकर कोई शक न करे।
थानाध्यक्ष दोकटी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को वाजीदपुर ढाला के पास से सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में पुलिस को वर्दी, लैनर्याड, स्टार, अशोक स्तंभ, दो आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद हुआ।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर व सीओ बैरिया मो. फहीम कुरैशी के पर्यवेक्षण में की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है — आखिर, “फर्जी आईपीएस” की ये फिल्मी कहानी हकीकत में बदल गई!
टिप्पणियाँ