महलीपुर में युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, तीन नामजद आरोपी — पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट दिनेश राजभर

मनियर (बलिया)। थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना में मनबढ़ बदमाशों ने एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

                      मृतक चंदन राजभर फाइल फोटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महलीपुर निवासी चंदन राजभर (23 वर्ष) पुत्र गणेश राजभर शनिवार की रात करीब 9:30 बजे अपने डेरा से घर लौट रहा था। घर से लगभग बीस मीटर पहले पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन हमलावरों — अभिनंदन राजभर, रघुनंदन राजभर पुत्रगण केदार राजभर (निवासी महलीपुर) एवं राजू राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर (निवासी करम्मर, थाना खेजुरी) — ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
हमले में चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। घायल चंदन को तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मनियर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की। मृतक दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। घटना के बाद से मृतक के पिता गणेश राजभर, मां फूलमती देवी और भाई अमित का रो-रो कर बुरा हाल है।
आवेदक गणेश प्रसाद पुत्र स्व. हरेराम की तहरीर पर थाना मनियर में मुकदमा संख्या 222/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
टिप्पणियाँ