जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता’ — धर्मेंद्र को लेकर झूठी ख़बरों पर हेमा मालिनी की नाराज़गी
 साभार बीबीसी हिंदी

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और ‘हीमैन’ के नाम से पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाजरत हैं। उनकी देखरेख डॉक्टरों की एक टीम कर रही है, जो लगातार उनकी सेहत की निगरानी में जुटी है।
बीबीसी हिन्दी ने जब धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर अस्पताल के एक डॉक्टर से संपर्क किया, तो उन्होंने मरीज और परिवार की निजता का हवाला देते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक़, धर्मेंद्र को करीब तीन सप्ताह पहले सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें शुरुआत से ही आईसीयू में रखा गया है।
इस बीच, मंगलवार को अभिनेता की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के ‘निधन’ से जुड़ी झूठी खबरों पर कड़ी नाराज़गी जताई।
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा —
“मीडिया जल्दबाज़ी में है और ग़लत ख़बरें चला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। पापा की अच्छी सेहत के लिए सभी का धन्यवाद।”
वहीं हेमा मालिनी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए लिखा —
“जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता! ज़िम्मेदार चैनल कैसे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बरें फैला सकते हैं, जो इलाज का असर दिखा रहे हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं?”
धर्मेंद्र की सेहत को लेकर उनके परिवार ने मीडिया और प्रशंसकों से सत्यापित जानकारी ही साझा करने की अपील की है।


टिप्पणियाँ