रिपोर्ट: बसंत कुमार सिन्हा
रामगढ़ (बलिया)। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत गंगापुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने धर्मेंद्र कुमार भारती के घर धावा बोलकर लाखों के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कृपा शंकर सिंह पुलिस टीम व फॉरेंसिक यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पीड़ित धर्मेंद्र कुमार भारती पुत्र ललन राम (रिटायर्ड पीएसी कर्मी) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 और 13 नवंबर की दरमियानी रात वह बारात से लौटकर रात करीब 11 बजे घर पहुंचे और सो गए। सुबह उनकी बहन अंशु जब छत पर गई तो देखा कि घर का एक बक्सा छत पर पड़ा हुआ है, जिसका ताला टूटा हुआ था। इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी गई।
परिजनों ने जब घर की तलाशी ली तो पता चला कि अज्ञात चोर घर में रखे बक्से से सोने-चांदी के गहने, नकदी और जरूरी कागजात चोरी कर ले गए हैं। धर्मेंद्र कुमार भारती का कहना है कि चोरी गए सामान में मांग टीका, झुमका, पायल, अंगूठी, मंगलसूत्र, गले का हार, नथिया, कंगन, डांडछल्ला सहित एक्सिस बैंक और एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड सहित तथा चार लाख रुपये नकद शामिल है।
घटना के संबंध में हल्दी थाने में मु.अ.सं. 190/2025 धारा 305, 331(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
गांव में इस चोरी की वारदात से लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।