सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी, थोड़ी सी सावधानी बचा सकती है कई ज़िंदगियाँ – पवन कुमार पाण्डेय

प्रयागराज। इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड सोशल साइंस, छतनाग उपहार, झूंसी में यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक एवं पूर्व आईजी कविंद्र प्रताप सिंह तथा अकादमिक डायरेक्टर ओ.पी. तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पवन कुमार पाण्डेय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, प्रयागराज तथा नितीश शुक्ला, चाइल्ड लाइन रेलवे, प्रयागराज उपस्थित रहे। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि “सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी है। थोड़ी सी जिम्मेदारी कई ज़िंदगियाँ बचा सकती है।” कार्यक्रम में हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, यातायात संकेतों के पालन, ओवरलोडिंग व ओवरस्पीडिंग के खतरे, तथा बाल सुरक्षा हेल्पलाइन 1098 के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अजीत सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के सभी सहायक आचार्यगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ