टी.डी. कॉलेज में आयोजित हुआ एकदिवसीय युवा उत्सव, युवाओं ने बिखेरी प्रतिभा की चमक
बलिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बलिया के तत्वावधान में शुक्रवार को टी.डी. कॉलेज के मनोरंजन हाल में एकदिवसीय “युवा उत्सव कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार एवं उपनिदेशक (माय भारत) श्री कपिल देव ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। शुभारंभ अवसर पर सनबीम स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने कार्यक्रम को भक्तिमय वातावरण में बदल दिया।
मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज का युवा ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की सबसे मजबूत कड़ी है। प्रधानमंत्री जी के सपनों का भारत साकार करने में युवाओं का, विशेषकर बालिकाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने विज्ञान मेले का अवलोकन किया और प्रतिभागी छात्रों से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कविता, कहानी लेखन और पेंटिंग प्रदर्शनी का भी निरीक्षण कर प्रतिभागियों की सराहना की।

कार्यक्रम में कविता लेखन, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण (डिक्लेमेशन), लोकगीत (समूह), लोकनृत्य (समूह) तथा विज्ञान मेला जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जनपद के विभिन्न विकासखंडों के विद्यालयों एवं कॉलेजों से आए 200 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे —
भाषण (डिक्लेमेशन): मोनिका गुप्ता (प्रथम)
कहानी लेखन: दीप्ति सिंह (प्रथम)
कविता लेखन: आशीष वर्मा (प्रथम)
पेंटिंग: रिया सरोज (प्रथम)
विज्ञान मेला: जी.जी.आई.सी. बलिया की टीम (प्रथम)
लोकनृत्य (समूह): सतीश चन्द्र कॉलेज की टीम (प्रथम)
लोकगीत (समूह): सूरज सिंह एवं उनकी टीम (प्रथम)
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण, अधिकारी, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
टिप्पणियाँ