रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता
दुबहर। भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश पर चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के नगवा गांव में आरोह फाउंडेशन द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को बैंकों की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं — प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना तथा मुद्रा लोन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने कहा कि “छोटी-छोटी बचतें हमें समृद्ध जीवन की ओर ले जा सकती हैं।” वहीं सहायक वित्तीय परामर्शदाता नितेश पाठक ने बैंकिंग फ्रॉड से बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विनोद पासवान, गौरी शंकर, केदार, हरिशंकर, नीरज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।