त्रुटिरहित मतदाता सूची को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
नये 240 मतदेय स्थल प्रस्तावित, 04 दिसम्बर तक चलेगी समीक्षा प्रक्रिया

बलिया। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण तथा 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी उप जिलाधिकारी, एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक गुरुवार को 4 दिसंबर 2025 तक की जाएगी।
राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने दलों के विधानसभावार बीएलए (Booth Level Agents) की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हो सके।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदेय स्थलों के सत्यापन, पुनर्निधारण एवं विभाजन की कार्यवाही की जानकारी दी गई। वर्तमान में जनपद में 2607 मतदेय स्थल हैं, जो सम्भाजन के बाद 2847 हो जाएंगे — अर्थात 240 नये मतदेय स्थल बढ़ेंगे।
राजनीतिक दलों से यह भी अनुरोध किया गया कि प्रस्तावित संशोधनों पर 07 नवम्बर 2025 तक अपनी आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करें। इसके बाद 10 नवम्बर 2025 को आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विदित हो कि “विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण” (Special Intensive Revision) निर्वाचन आयोग द्वारा की जाने वाली वह प्रक्रिया है, जिसके तहत मतदाता सूची (Electoral Roll) को सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जाता है।
इस प्रक्रिया में —
नये मतदाताओं (जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो गई है) के नाम जोड़े जाते हैं,
मृत, स्थानांतरित या दोहराए गए मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं,
मतदेय स्थलों की समीक्षा की जाती है ताकि किसी केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न हों।
टिप्पणियाँ