रिपोर्ट- आतिश उपाध्याय
हल्दी, बलिया। क्षेत्र के सोनवानी ग्रामसभा में बाल संघ सोनवानी के युवाओं द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार की शाम माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
जुलूस देवी पंडाल से शुरू होकर सोनवानी ढाले, कठही, स्वयंवरछपरा, कृपालपुर होते हुए घूमकर सोनवानी बाजार से वापस देवी पंडाल पहुंचा। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। जुलूस में हाथी, घोड़े और ऊँट की आकर्षक सहभागिता रही, वहीं युवाओं द्वारा माँ दुर्गा के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंजता रहा।
प्रतिमा को पुनः पंडाल में स्थापित करने के बाद श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बाल संघ सोनवानी के अध्यक्ष पिंटू मिश्र ने बताया कि मंगलवार की रात संघ के युवाओं द्वारा धार्मिक नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
जुलूस में शामिल लोगों ने इसे पूरी आस्था और उत्साह से सम्पन्न किया। क्षेत्रीय लोग इस आयोजन को देखने के लिए देर शाम तक मौजूद रहे।
विज्ञापन