बलिया। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में परसिया गांव के पास पशुओं से भरे एक ट्रक को छोड़कर फरार हुए गौतस्कर को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को रसड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि परसिया गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे फंसा हुआ है, जिसमें बड़ी संख्या में गोवंश लदे हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वाहन संख्या UP 50 AT 4929 को कब्जे में लेकर उसके अंदर से 12 गाय और 8 बछड़ों सहित कुल 18 गोवंश को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी गौशाला भेज दिया गया।
पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर मऊ–रसड़ा मार्ग पर परसिया मोड़ के पास से ट्रक चालक लव कुमार खरवार (पुत्र रामकरन खरवार, निवासी सातो सेमरी, थाना सेमरी, जनपद बक्सर, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रक से सामान्यतः कोयला और खाद्यान की ढुलाई करता है, लेकिन ट्रक मालिक प्रिंस कुमार यादव (निवासी मरगूपुर, थाना फेफना, बलिया) के कहने पर उसने गोरखपुर के छपिया मेले से गाय-बछड़ों को लादकर बिहार के चौसा मेले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस ने बरामद ट्रक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया है तथा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 364/2025, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, उपनिरीक्षक उदयराज यादव, हेड कॉन्स्टेबल दीपक सिंह, कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह एवं कॉन्स्टेबल चालक राहुल कुमार शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से जहां गौवंशों को सुरक्षित बचा लिया गया, वहीं स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की सराहना की।
विज्ञापन