राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हैंडबाल और बॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन 9 अक्टूबर को
बलिया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ और उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय जूनियर बालक हैंडबाल एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, वाराणसी में होगा, जबकि सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता 13 से 16 अक्टूबर, 2025 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में आयोजित की जाएगी।

इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए आजमगढ़ मंडल की टीमों के चयन हेतु जिला स्तरीय ट्रायल 9 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 10 अक्टूबर, 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 11 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में होंगे।

क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। केवल जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही मंडल स्तरीय ट्रायल में भाग ले सकेंगे।

खेल से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल कार्यालय, बलिया से संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ