धर्मांतरण के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, बाइबिल व बैनर बरामद
बलिया। थाना भीमपुरा पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़े एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक बाइबिल, एक पुरानी कापी और दो बैनर बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता तथा थानाध्यक्ष भीमपुरा हितेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली।

मामला 2 अक्टूबर को सामने आया था, जब ग्राम बाराडीह लवाईपट्टी निवासी वादी की ओर से तहरीर दी गई कि विनोद कुमार कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर हरिजन बस्ती के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। आरोप है कि उन्हें धर्म परिवर्तन करने पर रुपये, नौकरी और आवास देने का लालच दिया जा रहा था, साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ने के लिए भी उकसाया जा रहा था। इस संबंध में थाना भीमपुरा में धारा 196, 299 बीएनएस तथा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

शुक्रवार को उपनिरीक्षक अंकित यादव और कांस्टेबल दुर्गेशचंद्र यादव ने चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त विनोद कुमार (48 वर्ष), पुत्र स्व. परदेशी राम, निवासी ग्राम बाराडीह लवाईपट्टी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया।

विज्ञापन


टिप्पणियाँ