— रिपोर्ट: आतिश उपाध्याय
हल्दी (बलिया)। क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर शुक्रवार की रात हुई बारिश ने पानी फेर दिया। किसान नगदी फसल के रूप में सब्जियों की खेती कर रहे थे। किसी ने सर्द मौसम में अच्छी आमदनी की उम्मीद से गोभी लगाई थी, तो किसी ने बैंगन, भिंडी, मूली और हरी धनिया की बोआई की थी।
बारिश के कारण खेतों में जलभराव हो गया है, जिससे सैकड़ों किसानों की सब्जी व मक्का जैसी खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जलजमाव के चलते टमाटर, मिर्च व अन्य हरी सब्जियों के पौधे सड़ने लगे हैं।
क्षेत्रीय किसान अजय तिवारी, अजय पांडेय, शैलेंद्र सिंह, रामचंद्र राम, राजकुमार तिवारी और विजय शंकर ने बताया कि खेतों में पानी भर जाने से फसलें नष्ट होने की पूरी संभावना है। यदि समय रहते पानी की निकासी नहीं हुई, तो रवि सीजन की जुताई-बुवाई भी प्रभावित होगी।
किसानों का कहना है कि मौसम के रुख को देखते हुए आगे भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।