सहतवार और खेजुरी थानों में होगी लावारिश वाहनों की नीलामी
बलिया। जिले में लंबे समय से थानों पर खड़े लावारिश वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत अलग-अलग थानों पर वाहनों की नीलामी की जाएगी।

इसी क्रम में थाना खेजुरी और थाना सहतवार में रखे गए वाहनों की नीलामी की तिथियां तय कर दी गई हैं।

थाना खेजुरी में रखे गए 19 दोपहिया वाहनों की नीलामी 6 अक्टूबर 2025 को की जाएगी। इसके लिए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। नीलामी की प्रक्रिया सुबह 11 बजे थाना खेजुरी परिसर में संपन्न होगी।

वहीं, थाना सहतवार में रखे गए 39 दोपहिया और चारपहिया वाहनों की नीलामी 8 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे होगी। इस प्रक्रिया में उप जिलाधिकारी बांसडीह की उपस्थिति में गठित समिति नीलामी कार्यवाही पूरी करेगी।

बलिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे दोनों स्थानों पर होने वाली नीलामी में स्वेच्छा से भाग लें। साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से साझा करें, ताकि अधिक प्रतिभागी इस अवसर का लाभ उठा सकें।
टिप्पणियाँ