डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बलिया दौरा रद्द

बलिया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का प्रस्तावित बलिया दौरा फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कार्यक्रम के निरस्तीकरण का कारण “अपरिहार्य परिस्थितियाँ” बताया गया है।

हालांकि, जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते गोहींया छपरा स्थित कार्यक्रम स्थल पर भारी जलजमाव की स्थिति बन गई है। बरसात के कारण मंच, पंडाल और बैठक स्थल की व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं, जिससे प्रशासनिक तैयारियों पर भी असर पड़ा।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लगातार बारिश और जलभराव ने कार्यक्रम की तैयारियों को काफी प्रभावित किया, जिसके चलते इसे स्थगित किया गया है। 
टिप्पणियाँ