बलिया। शहर के व्यस्त चौक बाजार में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चार मंजिला इमारत में स्थित बर्तन की दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखे लाखों रुपये के बर्तन जलकर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर निवासी शिवजी गुप्ता की चौक इलाके में बर्तन की दुकान है। दीपावली और धनतेरस के लिए दुकान में भारी मात्रा में नया स्टॉक रखा गया था। बताया जा रहा है कि सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना व्यापारी और दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन घनी आबादी और संकरी गलियों की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में शामिल हुई। करीब 25 दमकल वाहनों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास की दुकानों तक गर्मी महसूस की जा रही थी। फायर कर्मियों ने इमारत के प्रथम तल के शीशे तोड़कर और दूसरे तल की दीवार में सेंध बनाकर आग पर नियंत्रण पाया।
दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया है। अनुमान है कि व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई और विद्युत तारों की नियमित जांच की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।