बलिया में संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान शुरू
सीएमओ ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, घर-घर दस्तक देंगी आशा व आंगनबाड़ी टीमें
बलिया। शासन के निर्देश पर जनपद में शनिवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने जिला अस्पताल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर तथा शपथ दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा, जबकि 11 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा।
इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री की टीमें घर-घर जाकर लोगों को बुखार, मच्छर जनित और जल जनित रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करेंगी। साथ ही टीबी, कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया व कुपोषण से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार कराया जाएगा
संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष तीन चरणों अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में यह अभियान चलाया जाता है। इसके अंतर्गत 11 विभागों की संयुक्त भागीदारी रहती है, जो आपसी तालमेल से संचारी रोगों के नियंत्रण और उन्मूलन के लिए काम करते हैं।
स्वच्छता पर विशेष जोर

अभियान के तहत पंचायती राज विभाग ग्रामीण इलाकों में झाड़ियां कटवाने, नालियां व तालाबों की सफाई जैसे कार्य कर रहा है।
नगर विकास विभाग शहरों में मच्छर नियंत्रण व स्वच्छता अभियान चला रहा है।
शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों व अभिभावकों को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक कर रहा है, वहीं पशुपालन विभाग पशु बाड़ों की सफाई को लेकर जागरूकता फैला रहा है।
कृषि विभाग कीट नियंत्रण के उपायों और मच्छररोधी पौधे लगाने के लिए किसानों को प्रेरित कर रहा है।

घर-घर दस्तक देकर करेंगे जागरूक

आईसीडीएस और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से दस्तक अभियान चलाएंगे। इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रत्येक घर तक पहुंचकर स्वच्छता व रोगों से बचाव की जानकारी देंगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी की अपील

अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम में जनता की सहभागिता सबसे अहम है। प्रत्येक व्यक्ति व्यक्तिगत स्वच्छता और आसपास की सफाई रखकर इन रोगों से बच सकता है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. यादव, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा, जिला मलेरिया अधिकारी राजीव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुभाष कुमार, पशुपालन विभाग से डॉ. के.पी. नारायण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राज शेखर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ