बलिया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया की ओर से शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा विभाग के सभागार में गोद लिए गए क्षय रोगियों के बीच पोषण पोटली एवं फल टोकरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मंगला प्रसाद सिंह ने अपने हाथों से रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है—टीबी मुक्त भारत, और इसे साकार करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।” उन्होंने कहा कि क्षय रोग कोई असाध्य बीमारी नहीं है। यदि मरीज नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करें और पौष्टिक भोजन लें, तो यह पूरी तरह ठीक हो सकती है। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास की सराहना की और कहा कि टीबी पीड़ितों के साथ समाज को अपनत्व और सहानुभूति का व्यवहार करना चाहिए, न कि भेदभाव का।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने कहा कि टीबी को जड़ से मिटाने के लिए जनजागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शुरुआती लक्षणों की पहचान और नियमित इलाज से इस रोग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। उन्होंने रेड क्रॉस की टीम को इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन नितेश पाठक ने किया।
इस अवसर पर डॉ. विजय यादव (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), विजय शर्मा (सभापति, रेड क्रॉस), के.के. पाठक, पीयूष सिंह (जिला आपदा विशेषज्ञ), जितेंद्र सिंह, डॉ. पंकज ओझा, अनुराग पांडेय, आशीष सिंह, अभिषेक सिंह, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गुंजन कुमार, सोनी यादव, खुशबू तिवारी, अरविंद पांडेय, शैलेश दुबे और सुनील समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी टीबी मरीजों से नियमित दवा सेवन और संतुलित आहार अपनाने का संकल्प दिलाया, साथ ही उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं।