बलिया। निरूपुर निवासी स्वर्गीय सुनील यादव के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की ओर से ₹ एकलाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह चेक बलिया के सांसद माननीय सनातन पांडे एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष माननीय संग्राम सिंह यादव ने परिजनों को सौंपा।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया संजय उपाध्याय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनभावनाओं के साथ खड़ी रहती है और जरूरत के समय हर व्यक्ति की सहायता के लिए तत्पर रहती है।
परिजनों ने इस सहयोग के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहायता उनके लिए कठिन समय में बड़ी राहत लेकर आई है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव सपा शशिकांत चतुर्वेदी, नगर विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. सुनील यादव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के साथ संवेदना प्रकट की।
नेताओं ने कहा कि यह कदम समाजवादी पार्टी की संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता है। पार्टी हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ रही है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी।