नेताजी के अपमान के खिलाफ समाजवादियों का फूटा गुस्सा, इंडिया टुडे की प्रतियाँ जलाकर जताया विरोध
रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता

लखनऊ। हज़रतगंज चौराहे पर  इंडिया टुडे मैगज़ीन द्वारा धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी का आपत्तिजनक पोस्टर प्रकाशित किए जाने के विरोध में समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड और समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इंडिया टुडे मैगज़ीन की प्रतियों को सांकेतिक रूप से जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समाजवादी कभी भी अपने नेताजी का अपमान सहन नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इंडिया टुडे के मालिक द्वारा सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं माँगी गई, तो पूरे प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में भी मैगज़ीन की प्रतियाँ जलाकर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ