रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता
दुबहर। थाना क्षेत्र के दियारे में इन दिनों बिना निगरानी घूम रहे घोड़ा-घोड़ियों से किसान काफी परेशान हैं। रविवार को पीड़ित किसानों ने दुबहर थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन से इस समस्या से राहत दिलाने की मांग की।
किसानों का कहना है कि लगभग 40 से 45 की संख्या में घोड़ा व घोड़ियां खेतों में घुसकर गेहूं, चना, जौ, तिलहन आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही हैं। इस समस्या से धरनीपुर, छोटका दुबहर, चकिया, पांडेपुर, भड़सर, भोरा छपरा, जनाड़ी समेत दर्जनों गांवों के किसान प्रभावित हैं।
पीड़ित किसानों ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि कुछ पशु स्वामियों द्वारा अपने घोड़ा-घोड़ियों को घास चरने के लिए दियारे के खुले मैदान में छोड़ दिया जाता है, लेकिन उनकी कोई निगरानी नहीं की जाती। इसके चलते किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो रही हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे अपने खेतों में हो रहे नुकसान की शिकायत करते हैं तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती है, जिससे किसानों में भय और आक्रोश है।
इस संबंध में दुबहर थाना अध्यक्ष अजय पाल ने बताया कि पशु स्वामियों को थाने बुलाकर समझाया जाएगा। यदि वे नहीं मानते हैं तो नियमों के तहत उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान राजू सिंह, राकेश सिंह, वशिष्ठ सिंह, मोहन साहू, शिवदास राम, प्रेम भूषण, हरे राम यादव, अमन सिंह, अखिलेश सिंह, बुधन राम, तेज बहादुर, समीर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।