रिपोर्ट बसंत कुमार सिन्हा
बलिया। ठंड से जूझ रहे दिव्यांग, वृद्ध एवं असहाय लोगों के लिए प्रमुख समाजसेवी मान्धाता सिंह एक बार फिर मानवता की मिसाल बनकर सामने आए। 4 जनवरी को आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में जो दिव्यांगजन एवं वृद्धजन किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके थे, उनके लिए मान्धाता सिंह स्वयं आगे आए और सोमवार को गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर कंबल वितरण कराया।
ग्राम सभा रोहुआ, तिवारी, मिल्की, कांझी, मेघामठ, मठिया, नईबस्ती, पुरास, सरांक, सेरिया, बलिपुर सहित विभिन्न गांवों में उन्होंने निर्धन, असहाय, बेसहारा एवं दिव्यांगजनों को कंबल भेंट कर न केवल उन्हें राहत दी, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता का मजबूत संदेश भी दिया।
इस दौरान मान्धाता सिंह ने कहा कि “जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता नहीं पहुंचती, तब तक सेवा अधूरी रहती है।” उनकी इस सोच और कर्मठता की ग्रामीणों ने खुले दिल से सराहना की।
कंबल वितरण अभियान में प्रशांत सिंह, सनोज सिंह, किशन सिंह, अंकित सिंह, विवेक सिंह, संजय सिंह, सुमेर राजभर, देवन राजभर, राम सागर, डॉ. पारसनाथ सिंह, बी.एन. सिंह, अखिलेश सिंह, महमूद आलम कुरेशी, संतोष श्रीवास्तव, अन्नू यादव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व सहयोगी उपस्थित रहे।