बलिया। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत कृषि भवन, बलिया में स्थापित मिलेट्स गैलरी का लोकार्पण आज भाजपा किसान मोर्चा बलिया के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान तथा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
गैलरी में श्रीअन्न (मोटा अनाज) की विभिन्न फसलों के उत्पादन में वृद्धि की तकनीक, प्रसंस्करण, पैकेजिंग तथा पोषण मूल्य से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही मिलेट्स से तैयार किए जाने वाले व्यंजनों की रेसिपी और संबंधित साहित्य भी किसानों एवं आमजन को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी प्रत्येक कार्यदिवस आम जनता और किसानों के लिए खुली रहेगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मिलेट्स के महत्व तथा इनके उत्पादन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों के बारे में जागरूक करना है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने जनपद में मिलेट्स उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उपस्थित किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लोकार्पण समारोह में उप निदेशक कृषि मनीष कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकिंता यादव, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ग्रुप-A) रंजन कुमार चौबे, तथा कृषक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत पाठक, शशिभूषण पांडेय सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।