रिपोर्ट : पवन कुमार गुप्ता
दुबहड़। यूपी–बिहार बॉर्डर स्थित बक्सर के भरौली गोलंबर के पास बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्थानीय थाना दुबहड़ अंतर्गत मोहन छपरा गांव निवासी गोधन यादव के दो पुत्र—कुणाल यादव (28) और अंकित यादव (21)—की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, कुणाल यादव अपने छोटे भाई अंकित यादव के साथ किसी कार्य से बक्सर जा रहा था। जैसे ही दोनों भाई भरौली के पास नए पुल के बीच पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक कुणाल यादव विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वहीं, छोटा भाई अंकित विदेश जाने की तैयारी में जुटा हुआ था। मां और पत्नी का करुण क्रंदन सुनकर गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का कहना है कि दोनों भाई घर के स्तंभ थे, जिनकी अचानक हुई मृत्यु से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है और बड़ी संख्या में लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।