JFS पेट्रोल पम्प (BPCL) का हुआ शुभ उद्घाटन, मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा—सरकार दे रही है रोजगार व विकास को नई दिशा

बलिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आज जनपद बलिया के सुजयात, चितबड़ागांव स्थित JFS पेट्रोल पम्प (BPCL) का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है—ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन, तथा व्यापारिक गतिविधियों को और अधिक गति देना। उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पम्प के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को विश्वसनीय ईंधन सुविधा मिलेगी और कई स्थानीय युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में जनभागीदारी, पारदर्शिता और तीव्र गति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी उद्देश्य से सरकार छोटे एवं मध्यम स्तर के उद्यमों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है, ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।
मंत्री श्री अंसारी ने परियोजना से जुड़े उद्यमी तथा राजू पेट्रोल पंप के संचालक  औरंगजेब आलम इदरीसी “राजू” को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उद्यम प्रदेश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पेट्रोल पम्प न केवल सुविधा प्रदान करेगा बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान देगा।
कार्यक्रम का संचालन अनुपम राय, विशेष कार्याधिकारी द्वारा किया गया। पूरे समारोह में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा और स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ा और स्वागतयोग्य कदम बताया।
टिप्पणियाँ