समग्र शिक्षा अभियान के तहत दुबहर में 101 दिव्यांग बच्चों को मिले निःशुल्क सहायक उपकरण
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा—  “कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे” 

रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता

दुबहर। ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर के प्रांगण में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक दुबहर, हनुमानगंज एवं सोहांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला समन्वयक ओपी सिंह तथा शिक्षक संघ अध्यक्ष अजीत पांडे ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगता को कमजोरी नहीं बल्कि शक्ति के रूप में अपनाना चाहिए। 
“सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से ऐसे बच्चों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।”
उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों से अपील की कि दिव्यांग बच्चों की रुचि और क्षमता के अनुसार उन्हें शिक्षित करने में हर संभव सहयोग दें।
खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यदि दिव्यांग बच्चों को उचित शिक्षा के साथ माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सहायक उपकरण वितरण को एक सराहनीय एवं पुनीत कार्य बताया।
कार्यक्रम के दौरान एलिम्को, कानपुर के सहयोग से कुल 101 दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कृत्रिम अंग, बैसाखी, श्रवण यंत्र, इलेक्ट्रिक स्टिक, मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए किट एवं टीएलएम किट का वितरण किया गया। उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर शिवकुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, रीना राय, जितेंद्र सिंह, मंजू लता, रुद्र प्रताप सिंह, चंद्रगुप्त, अनिल कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, गोविंद राय, अभिषेक सिंह, अंबेश्वर पांडे सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ