अखार में वृंदानन्द सेवा संस्थान का विशाल कंबल वितरण, 500 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत

रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता
दुबहर। वृंदानन्द सेवा संस्थान के बैनर तले रविवार को ग्राम पंचायत अखार में भीषण ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 500 से अधिक गरीब, असहाय, लाचार, बीमार, विधवा एवं दिव्यांग लोगों को कंबल वितरित किए गए।
संस्थान के प्रमुख नागरिक मानवेंद्र प्रताप सिंह ‘अंशु’ ने कहा कि यदि इंसान को अवसर मिले तो उसे समय-समय पर गरीब और दीन-दुखियों की सहायता के लिए अवश्य पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज आपसी सहयोग से ही सशक्त और मजबूत बनता है तथा किसी जरूरतमंद की आवश्यकता को पूरा करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता।

उन्होंने आगे कहा कि यदि ईश्वर ने हमें इस योग्य बनाया है कि हम किसी की मदद कर सकें, तो बिना संकोच इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। सेवा और सहायता का कार्य साक्षात ईश्वर की आराधना के समान है, जिससे न केवल जरूरतमंदों को राहत मिलती है, बल्कि सेवा करने वाला भी पुण्य का भागी बनता है।

इस विशाल कंबल वितरण समारोह में कंबल पाकर महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी काफी प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संस्थापक महानंद सिंह एवं वृंदा सिंह द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को कंबल के साथ कुछ आर्थिक धनराशि भी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अंशु सिंह, चंद्रभान सिंह, सुमित सिंह, लालजी सिंह, शैलेश सिंह, गोल्डी सिंह, छोटू सिंह, विश्वजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ