रिपोर्ट : शशि प्रकाश श्रीवास्तव
खाटूश्यामजी (सीकर)। श्री श्याम मंदिर कमेटी (पंजीकृत) के विधान की धारा-6 के अंतर्गत आगामी पाँच वर्षों के लिए न्यासी मंडल के गठन हेतु 15 दिसंबर 2025 को सामान्य सभा का आयोजन किया गया। सभा में न्यासी मंडल के पदाधिकारियों का निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
निर्वाचन अधिकारी मोहन सिंह (दास) चौहान द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार श्री शक्ति शिव चौहान को अध्यक्ष, श्री मानवेन्द्र सिंह चौहान को मंत्री तथा श्री रवि सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
निर्वाचन के उपरांत नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं न्यासियों को शपथ दिलाकर न्यासी मंडल का कार्यभार सौंपा गया। मंदिर समिति के विधान के अनुसार अब समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार नवगठित न्यासी मंडल के अधीन रहेंगे।
इस अवसर पर समिति के सदस्यगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की सूचना देवस्थान विभाग, जयपुर सहित संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है तथा समिति कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी चस्पा की गई है।