उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. प्रशान्त कुमार शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

रिपोर्ट शशि प्रकाश श्रीवास्तव

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शिक्षा सेवा चयन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में राज्य सरकार ने अहम निर्णय लिया है। राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम, 2023 (यथा-संशोधित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (संशोधन) अध्यादेश, 2025) की धारा-4 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए डा. प्रशान्त कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

डा. प्रशान्त कुमार, स्वर्गीय लल्लन प्रसाद के पुत्र हैं। वे उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (सेवानिवृत्त) रह चुके हैं और कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक सुधार तथा संस्थागत प्रबंधन के क्षेत्र में उन्हें लंबा अनुभव प्राप्त है। सेवा काल के दौरान उन्होंने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, जिसका लाभ अब शिक्षा सेवा चयन आयोग को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति सहर्ष की गई है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। 

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्रदेश में माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा से जुड़े शिक्षकों और अन्य पदों की चयन प्रक्रिया संपन्न कराई जाती है। ऐसे में आयोग के अध्यक्ष पद पर अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी की तैनाती को चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

शैक्षिक जगत और अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि डा. प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में लंबित चयन प्रक्रियाओं में तेजी आएगी और आयोग की कार्यप्रणाली को नई दिशा मिलेगी। नियुक्ति संबंधी आदेश सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया है।
टिप्पणियाँ