मंगल पांडेय विचार सेवा समिति की बैठक संपन्न, जयंती आयोजन व प्रतियोगिताओं पर हुआ मंथन
दुबहर। मंगल पांडेय विचार सेवा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगवां ढाले स्थित कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने की। बैठक में आगामी 30 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती समारोह के आयोजन तथा संगठन के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि मंगल पांडेय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वास्तविक सूत्रधार थे। उन्होंने अपने अदम्य साहस और बलिदान से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। उनका योगदान केवल 1857 की क्रांति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने पूरे देश में स्वतंत्रता की अलख जगाने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं से मंगल पांडेय के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया।

बैठक में जयंती समारोह के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक में विवेक सिंह, अख्तर अली, अजीत पाठक, रंजीत सिंह, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बबन विद्यार्थी, मोहन यादव, पवन गुप्ता, नफीस अख्तर, चिरंतन गुप्ता, नागेंद्र तिवारी, बच्चन जी गुप्ता, डॉ. हरेंद्र यादव, डॉ. सुरेश, विश्वनाथ पांडेय, श्री भगवान साहनी, संजय जायसवाल, संदीप गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया।
टिप्पणियाँ