मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ पर जागरूकता सत्र आयोजित

रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता

दुबहर। क्षेत्र के मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, नगवां में सोमवार को बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर विशेष ऑनलाइन एवं भाषण आधारित जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राध्यापकों एवं छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना रहा।

असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स) डॉ. विवेक सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्राओं के संयुक्त प्रयास से यह विशेष जागरूकता एवं इंटरैक्टिव सत्र Google Meet के माध्यम से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में श्वेता सिंह (बीएससी पंचम सेमेस्टर), प्रेरणा तिवारी (बीएससी तृतीय सेमेस्टर), अंकिता पांडेय (बीएससी तृतीय सेमेस्टर) तथा अनु पांडेय (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। छात्राओं ने बाल विवाह को समाज की प्रगति में गंभीर बाधा बताते हुए इसके सामाजिक, शैक्षणिक एवं मानसिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा के उन्मूलन के लिए शिक्षा, जागरूकता और सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। इंटरैक्टिव सत्र के दौरान प्रतिभागियों को प्रश्न-उत्तर के माध्यम से सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर मनीष कुमार पाठक सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक कुमार झा ने किया।
टिप्पणियाँ