मददगार और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे स्व. डॉ. अखिलेश सिंह, दूसरी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट पवन कुमार गुप्ता

दुबहर (बलिया)। जनपद के अखार निवासी एवं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्व. डॉ. अखिलेश सिंह की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक आवास पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान एवं श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने सहभागिता कर उन्हें याद किया।
पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक निवास पर हरिनाम संकीर्तन तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्व. डॉ. अखिलेश सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सिंह न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि वे अत्यंत मिलनसार, सरल स्वभाव और सहयोगी प्रवृत्ति के व्यक्ति भी थे। उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन में कभी समय की सीमा नहीं देखी और दिन-रात मरीजों की सेवा में सदैव तत्पर रहे। दूसरों के दुःख-दर्द को अपना समझकर सेवा करना उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी, जिसके कारण वे पूरे क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय थे।
वक्ताओं ने उनके असमय निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि आज भी लोग उन्हें उनके सेवाभाव, मानवीय संवेदना और सरल व्यवहार के लिए स्मरण करते हैं।
इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम प्रकाश सिंह ‘पिंटू’, रामजी बारी, मंटू सिंह, छोटेलाल सिंह, रणजीत सिंह, दुर्गेश सिंह, शिवम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ